प्रिंस सोनी, लखनपुर।लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटिंदा के आमाचूआ डबरी में स्नान के दौरान वृद्ध दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसारग्राम बेलदगी घुईभवना निवासी 65 वर्षीय करीमन पण्डो पिता स्व. माझीराम पण्डो अपनी 62 वर्षीय पत्नी केंदी पण्डो के साथ कटिंदा स्थित आमाचूआ डबरी में नहाने गए थे।काफी देर तक दोनों के घर वापस नहीं लौटने पर उनके बेटे करमसाय पण्डो ने अपनी पत्नी के साथ डबरी की ओर जाकर देखा, तो उसके होश उड़ गए। डबरी में दोनों के शव पानी में तैरते मिले, जबकि कपड़े डबरी के किनारे रखे हुए थे। घटना की जानकारी तत्काल लखनपुर पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम उपरांत शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!