

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी अंतर्गत साप्ताहिक बाजार में गुरुवार को एक युवक ने पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद मटन बेच रहे दुकानदार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गया है और उसका इलाज बरियों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पैसे की लेन देन की बात को लेकर आरोपी युवक का दुकानदार बलराम कटारे से विवाद हुआ। विवाद के कुछ ही देर बाद युवक ने अचानक पेट्रोल निकालकर दुकानदार पर डाल दिया और माचिस से आग लगा दी। घटना लगभग शाम 5 बजे की बताई जा रही है। आग की लपटों में घिरे दुकानदार को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बचाया और बरियों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी की माहौल निर्मित हो गईं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, घटना की सूचना मिलते ही बरियों चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।






















