जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत पाए गए आरक्षक अलबर्ट एक्का पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया है। आरक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह वर्दी में एक दुकान की टेबल पर लेटे हुए दिखाई दे रहा था।

जानकारी के अनुसार रक्षित केंद्र जशपुर से आरक्षक क्रमांक-446 अलबर्ट एक्का को दिनांक 05.08.2025 को न्यायालय पत्थलगांव में वारंट पेशी ड्यूटी पर भेजा गया था। ड्यूटी के दौरान आरक्षक को पुलिस वर्दी में शराब के नशे की हालत में एक दुकान की टेबल पर लेटे हुए पाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ, जिससे जशपुर पुलिस की छवि आम जनता के बीच धूमिल हुई।

इस अनुशासनहीन व अमर्यादित कृत्य को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने आरक्षक को दिनांक 07.08.2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर, रक्षित केंद्र जशपुर में संबद्ध कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

इस मामले की प्रारंभिक जांच हेतु उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/मुख्यालय) मंजूलता बाज को नियुक्त किया गया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है “पुलिस वर्दी की गरिमा और विभागीय अनुशासन सर्वोपरि है। पुलिसकर्मियों का आचरण जनता के विश्वास का आधार होता है। ऐसे अनुशासनहीन कृत्य करने वाले किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!