कोरिया। कोरिया जिले के थाना बैकुण्ठपुर क्षेत्र में साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। मामले में कुल 15 म्यूल बैंक खातों का उपयोग देश के विभिन्न राज्यों में की गई ठगी की रकम को ट्रांसफर करने के लिए किया गया था।

मामले की जानकारी 24 जून 2025 को साइबर सेल बैकुण्ठपुर को मिली थी, जिसके आधार पर थाना बैकुण्ठपुर अंतर्गत 15 बैंक खातों की जांच की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित बैंक खातों में ठगी की भारी-भरकम रकम जमा की गई है। बैंक खाताधारकों द्वारा जानबूझकर ठगी की रकम को स्वीकार कर उसका उपयोग या छिपाने का प्रयास किया गया, जो साइबर ठगी के अपराध में सहभगिता को दर्शाता है।

पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राजेश साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। 25 जुलाई 2025 को आरोपी अनुराग शर्मा से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने पैसों का लालच देकर लोगों से उनका बैंक खाता प्राप्त किया और उसे ठगी के लिए उपयोग किया। अन्य आरोपियों ने भी पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने पैसों के बदले अपने बैंक खाता, पासबुक व एटीएम साइबर अपराधियों को सौंपे।

गिरफ्तार आरोपी:

1. अनुराग शर्मा पिता अरुण कुमार शर्मा, थाना चरचा


2. शिवलाल पिता लक्ष्मण, थाना पटना


3. सूरज कुमार कुर्रे पिता मनमोहन कुर्रे, थाना पटना


4. दिनेश कुमार पण्डो पिता रामलाल पण्डो, थाना बैकुण्ठपुर


5. रविशंकर पिता प्रभुराम, थाना रामानुजनगर


6. खलेश्वर राजवाडे पिता वंशलाल राजवाडे, थाना सोनहत


7. बबलू कुमार कुर्रे पिता रामाधार कुर्रे, थाना ओड़गी


8. दिलीप कुमार कुर्रे पिता जगजीवन राम कुर्रे, थाना रामानुजनगर


अभी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी बिपिन कुमार लकड़ा, उप निरीक्षक अलंगो दास, आरक्षक दिनेश कुमार उईके, राजेश रागड़ा, अनिल खाखा, जगनारायण राजवाडे, गुलाल राजवाडे, सुभाष मरकाम, महेन्द्र पुरी, अर्जुन पुलस्त व हरबंश पासवान की विशेष भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!