नई दिल्ली: देश के हवाई अड्डों पर संभावित आतंकी खतरे को लेकर अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस)  ने 22 सितंबर से दो अक्टूबर की अवधि के दौरान एक आतंकवादी समूह से संभावित खतरे के मद्देनजर हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की ओर से इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में कहा गया है- ‘‘केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी से हाल ही में प्राप्त जानकारी के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों पर सभी संबंधित पक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे हवाई अड्डों, हवाई पट्टियों, हवाई क्षेत्रों, वायुसेना के स्टेशन, और हेलीपेड पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाएं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी से प्राप्त जानकारी में 22 सितंबर से दो अक्टूबर 2025 के बीच आतंकवादी समूहों से संभावित खतरे का संकेत दिया गया है।’’

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी से प्राप्त जानकारी में 22 सितंबर से दो अक्टूबर 2025 के बीच आतंकवादी समूहों से संभावित खतरे का संकेत दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि बीसीएएस की यह एडवाइजरी एक पाकिस्तानी आतंकवादी समूह की गतिविधियों से संबंधित एक विशिष्ट सूचना पर आधारित है। ‘चार अगस्त जारी इस एडवाइजरी में बीसीएएस ने यह भी कहा है कि स्थानीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, खुफिया ब्यूरो और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखा जाए।


एडवाइजरी में कहा गया है कि एयरपोर्ट टर्मिनल, पार्किंग समेत अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त और निगरानी की जाए। इसके अलावा सभी सीसीटीवी सिसिट्मस को नॉन-स्टॉप एक्टिव मोड में रखा जाए। किसी भी संदिग्ध वस्तु की तुरंत जाचं की जाएगी। डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कार्गो और मेल की क्लियरिंग से पहले विशेष जांच अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रियों को संदिग्ध वस्तुओं या गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। समय-समय पर अनाउंसमेंट्स और सिक्योरिटी ड्रिल्स भी कराए जाएंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!