

कोरबा। कोरबा जिले की जेल से चार कैदियों के दिनदहाड़े फरार होने के मामले में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इस मामले में गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद सहायक जेल अधीक्षक विजयानंद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले तीन जेल प्रहरियों को भी निलंबन की कार्रवाई झेलनी पड़ी थी।
जानकारी के अनुसार दो अगस्त को चार बंदी जेल की चारदीवारी फांदकर भाग निकले थे। सभी आरोपी युवावस्था के हैं और बलात्कार तथा पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में जेल में बंद थे। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।घटना के तीन दिन बाद भी फरार बंदियों का कोई सुराग नहीं लग सका है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की जांच जारी है और अब तक चार अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है।वहीं दूसरी ओर, कोरबा पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में मददगार जानकारी देने वालों के लिए 10-10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।






















