नई दिल्ली:  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान एक एमसीडी अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। एक व्यक्ति की शिकायत के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की थी।आरोपी अधिकारी नई दिल्ली के नजफगढ़ जोन में नगर निगम के एक अपर डिवीजन क्लर्क के पद पर कार्यरत था। सीबीआई ने 8 अगस्त को आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।

एक शिकायत में आरोप था कि एमसीडी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसके ग्रेच्युटी भुगतान, जो 8.38 लाख रुपए से अधिक था, को जारी करने के लिए कुल राशि का 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा था। साथ ही, यह धमकी दी थी कि यदि रिश्वत नहीं दी गई, तो बाकी बची हुई ग्रेच्युटी राशि भी रोकी जाएगी।बातचीत के बाद, आरोपी 50 हजार रुपए रिश्वत लेने के लिए तैयार हो गया था, जो कि ग्रेच्युटी राशि को जारी करने और शेष राशि की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की एवज में थी।

सीबीआई ने 4 अगस्त को एक जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल मामले में आगे की सीबीआई जांच जारी है।भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की यह सख्त कार्रवाई दर्शाती है कि एजेंसी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिन नागरिकों को भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिलते हैं या जिनसे अधिकारियों की ओर से रिश्वत की मांग की जाती है, उन्हें ऐसे मामलों की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वे अपनी शिकायत दर्ज कराने या कोई भी प्रासंगिक जानकारी साझा करने के लिए सीबीआई दफ्तर में आ सकते हैं। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत के लिए नंबर भी बताए हैं, जो आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।

एजेंसी ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने के गवाह बनते हैं या स्वयं इसका शिकार होते हैं, तो वे तत्काल CBI से संपर्क करें।CBI कार्यालय, एसीबी, दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है या 011-24367887 और मोबाइल नंबर 9650394847 पर संपर्क किया जा सकता है। एजेंसी ने कहा कि भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ उसकी मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!