जशपुर: सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी रायपुर निवासी हेमंत वर्मा के खिलाफ पत्थलगांव थाना में आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया है।

गौरतलब पुलिस मुख्यालय रायपुर से एक टीप लाइन वर्ष 2024 में पुलिस अधीक्षक जशपुर को प्राप्त हुई थी, जिसमें की थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत आरोपी हेमंत वर्मा के द्वारा महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया साइट फेस बुक पर अपलोड करना पाया गया था, उक्त टीपलाइन पर कार्यवाही हेतु साइबर सेल जशपुर के माध्यम से प्रतिवेदन थाना पत्थलगांव को प्रेषित किया गया था, जिस पर जांच उपरांत  महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करना पाए जाने पर,आरोपी हेमंत वर्मा के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में आई टी एक्ट की धारा 67,67( ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस के द्वारा लगातार मामले में आरोपी हेमंत वर्मा  की पता साजी की जा रही थी, जो कि पत्थलगांव क्षेत्र से फरार था, पुलिस के द्वारा पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी हेमंत वर्मा को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था साथ ही पुलिस की मुखबिरी तंत्र को भी सक्रिय किया गया था। इसी दौरान 03 अगस्त  को पुलिस को पता चला कि उक्त मामले का आरोपी हेमंत वर्मा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना थाना खम्हार डीह रायपुर में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा निर्देश पर थाना पत्थलगांव से पुलिस टीम रायपुर रवाना होकर, आरोपी हेमंत वर्मा को हिरासत में लेकर वापस लाई।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी हेमंत वर्मा के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि उसके द्वारा  वर्ष 2022 में महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया साइट फेस बुक पर अपलोड किया गया था। पुलिस के द्वारा आरोपी हेमंत वर्मा के कब्जे से। मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया गया है। व प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक चन्द्र विजय साय, आरक्षक तुलसी रात्रे व मुकेश पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया साइट पर बच्चों व महिलाओं से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना गैर कानूनी है, थाना पत्थलगांव क्षेत्र के इसी प्रकार के मामले में आरोपी हेमंत वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!