विद्यालयों में उपस्थित होकर जानें, अपने बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियां

बलरामपुर: स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रथम पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन अगस्त के प्रथम सप्ताह में किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस तारतम्य में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त स्कूलों में 06 अगस्त 2025 को पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले के 2289 (शासकीय एवं अशासकीय) विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर पालक-शिक्षक बैठक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा पालक-शिक्षक बैठक के आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकरी डॉ. डी.एन. मिश्रा एवं जिला मिशन समन्वयक, रामप्रकाश जायसवाल, समग्र शिक्षा बलरामपुर एवं जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देर्शित किया है। जिसमें शिक्षक, सभी छात्र/छात्राओं के पालकों, जनप्रतिनिधि, जनसमुदाय, महिलाओं की उपस्थिति अनिवार्य रूप से किया जाना है। पालक-शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित वातावरण, छात्र/छात्राओं की दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, पॉक्सो एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार-प्रसार करना आदि बिन्दुओं पर बृहद रूप से चर्चा की जाएगी। साथ ही विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता जैसे दीक्षा एप्प, ई-जादुई पिटारा, डिजिटल लाईब्रेरी आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ताकि पालक शिक्षा के डिजिटल प्लेटफार्म से अवगत हो सकें। जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा कार्यालय व समग्र शिक्षा की ओर से पूरे बलरामपुर के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के पालकों व अभिभावकों से अपील की है कि 06 अगस्त 2025 को अपने बच्चों के विद्यालयों में पालक-शिक्षक बैठक में अधिक से अधिक उपस्थित हो कर अपने बच्चों के शिक्षा एवं प्रगति तथा दिनचर्या के बारे जाने और समय-समय पर आयोजित पालक शिक्षक बैठक में शामिल होकर अपने बच्चों की प्रगति के बार में शिक्षको से चर्चा करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!