बलरामपुर: जिला प्रशासन एवं दिन-हीन सेवा समिति के द्वारा जिले के चिन्हांकित 35 मरीजों को रायपुर स्थित उच्च संस्थाओं में उपचार हेतु भेजा गया है। रेफर मरीजों से मुलाकात कर जिला पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष  धीरज सिंहदेव उनका हाल-चाल जाना एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर जाने हेतु की गई व्यवस्था के तहत बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना हुए मरीजों में 35 मरीज जिसमें 27 बच्चे एवं 08 व्यस्क मरीज सम्मिलित हैं जिनमें जन्मजात हृदय जनित रोग के 17 बच्चे जिनका उपचार श्री सत्य साई हॉस्पिटल रायपुर में किया जाएगा। इसी प्रकार कैंसर के संभावित 06 मरीज, क्लब फूट के 06, मोतियांबिद के 02, हृदय रोग के 02 एवं अन्य 02 मरीजों को उपचार हेतु मेकाहारा हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया गया है। उन्हें पूरी व्यवस्था के साथ रायपुर स्थित उच्च स्वास्थ्य संस्था में उपचार हेतु रवाना किया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश के आदिम जाति, अनुसूचित जाति विभाग व कृषि मंत्री रामविचार नेताम के पहल एवं कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 21 एवं 22 जून 2025 को किया गया था। शिविर में जांच उपरांत मरीजों का चिन्हांकन किया गया था, जिसमें मुख्यतः कैंसर, हदय जनित रोग एवं जन्मजात हृदय जनित रोग पाये गये थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!