बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय राजपुर में  आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) के अंतर्गत प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में हुआ।कार्यक्रम का उद्देश्य केवल स्वागत नहीं बल्कि छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना से परिचित कराकर उन्हें एक सकारात्मक, सशक्त और स्वावलंबी शैक्षणिक यात्रा के लिए प्रेरित करना था।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीतन राम पैकरा ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों, अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं का हार्दिक स्वागत किया और महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं सुविधाओं की संक्षिप्त जानकारी दी।


सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार यादव ने महाविद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक व भौतिक संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी। तृतीय सेमेस्टर की छात्रा काजल यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत राजपुर के अध्यक्ष विनय भगत ने अपने आशीर्वचन में छात्रों को अनुशासित रहते हुए गंभीरता से अध्ययन करने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष धर्म सिंह ने छात्र जीवन में ईमानदारी और लक्ष्य के प्रति निष्ठा को सफलता की कुंजी बताया।अन्य विशिष्ट अतिथियों में नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय सिंह, जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल एवं रवि प्रताप मरावी ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं, अभिभावक और गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!