जशपुर: सोशल मीडिया के जरिए युवती को ब्लैकमेल कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश” के तहत दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवती से वीडियो कॉल के जरिए दोस्ती कर उसकी अश्लील वीडियो बना लिया था और फिर रुपये की मांग कर ब्लैकमेल करने लगा। रुपये न मिलने पर उसने वीडियो को युवती के फेसबुक अकाउंट में वायरल कर दिया।

जानकारी के अनुसार घटना थाना कुनकुरी क्षेत्र की है, जहां एक युवती ने आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी गुरु नानक नगर, थाना तिलक नगर, दिल्ली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए युवती से संपर्क कर वीडियो कॉलिंग शुरू की और बातचीत के दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना ली। 18 जुलाई 2022 को आरोपी ने वीडियो भेजकर एक लाख रुपये की मांग की और इनकार करने पर युवती की फेसबुक आईडी हैक कर वीडियो वायरल कर दी।

थाना कुनकुरी में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 384 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, 67A, 67B के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस की तकनीकी टीम द्वारा जांच के बाद पता चला कि आरोपी दिल्ली में छिपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम दिल्ली रवाना की गई, जहां टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गुरुनानक नगर, तिलक नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पूर्व में भी पुलिस आरोपी को पकड़ने दिल्ली गई थी, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदलता रहा जिससे गिरफ्तारी में विलंब हुआ। अंततः साइबर सेल की मदद से पुलिस को सफलता मिली। इस मामले की जांच व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी राकेश कुमार यादव, एएसआई ईश्वर सिंह वारले, आरक्षक नंदलाल यादव व उपेंद्र यादव तथा साइबर सेल जशपुर की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!