पशु संरक्षण अधिनियम एवं क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पुलिस ने की कार्यवाही

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहाडीह (पतराटोली) में एक गाय की निर्मम हत्या कर उसका मांस निकालने के मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि से संघर्षरत बालक (किशोर) भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार  प्रार्थी सुर्या पाण्डेय, निवासी डीपाडीह, द्वारा थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ग्राम जरहाडीह में मोहना पहाड़ी कोरवा एवं अन्य लोगों द्वारा एक गाय की क्रूरता से हत्या कर दी गई है।सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों के पुलिस आगमन की भनक लगते ही वे फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से गाय के मांस के अवशेष, टंगिया, छुरा, बाल्टी व अन्य सामग्री जब्त की।

मुख्य आरोपी मोहना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने खुद की खरीदी हुई गाय को अपने खेत में ले जाकर अपने बेटे, नाती, मजदूर और एक नाबालिग के साथ मिलकर दिनांक 30 जुलाई 2025 को हत्या की है।आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(ठ), 11(3)(ड) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

पुलिस ने आरोपी 1. मोहना पहाड़ी कोरवा (59 वर्ष),2. रामबली पहाड़ी कोरवा (44 वर्ष),3. चंदन उर्फ चंदर पहाड़ी कोरवा (24 वर्ष),4. छोटा कोंदा उर्फ कोंदा पहाड़ी कोरवा (39 वर्ष),5. गोयंदा पहाड़ी कोरवा (21 वर्ष) 6. एक विधि से संघर्षरत बालक (सभी निवासी ग्राम जरहाडीह, थाना शंकरगढ़, जिला बलरामपुर को दिनांक 30 एवं 31 जुलाई 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!