बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस ने एंड टू एंड जांच के तहत मादक पदार्थ डोडा की अंतर्राज्यीय तस्करी करने वाले एक और आरोपी को पश्चिम बंगाल के कलकत्ता से गिरफ्तार कर जेल भेजा।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी बलरामपुर के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के निर्देशन में दिनांक 08/06/2025 को धनवार आर.टी.ओ. बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक (वाहन क्रमांक RJ 19 GJ 7447) से 90 बोरियों में भरा लगभग 14 क्विंटल 44 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा बरामद किया गया था। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

प्रकरण में एंड टू एंड जांच के तहत, गिरफ्तार वाहन चालक व स्वामी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उक्त मादक पदार्थ की आपूर्ति में उत्तम राय नामक व्यक्ति की प्रमुख भूमिका रही, जो राजस्थान के जोधपुर-नागौर से उनके साथ जुड़कर झारखंड के रांची तक अवैध डोडा पहुंचाने में सहयोग करता था।

प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना बसंतपुर से एक पुलिस टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। आरोपी उत्तम राय पिता अभिनंदन राय,(41 वर्ष) निवासी उत्तर बलूचर, थाना इंग्लिश बाजार, जिला माल्दा (प.बंगाल) को कलकत्ता से गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लाया गया है। उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी,उप निरीक्षक नरेन्द्र तिवारी,आरक्षक 877 भूपेन्द्र मरावी,सायबर सेल बलरामपुर से आरक्षक मंगल सिंह एवं राजकमल सैनी शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!