

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं और भावी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। आज अब 1 अगस्त 2025 से राज्य शासन में की जाने वाली सीधी भर्तियों के तहत चयनित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ नहीं मिलेगा। इसके स्थान पर उन्हें केवल नवीन पेंशन योजना (NPS) या एकीकृत पेंशन योजना (UPS) में से किसी एक का विकल्प चुनना होगा। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि ‘राज्य शासन द्वारा 01-अगस्त-2025 से राज्य शासन की सेवा में सीधी भर्ती के विज्ञापित पदों पर चयनित शासकीय सेवकों के लिये केवल नवीन पेंशन योजना (NPS) अथवा एकीकृत पेंशन योजना (UPS) में शामिल होने का विकल्प उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।उपर्युक्त के अनुक्रम में राज्य शासन एतद् द्वारा वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की अधिसूचना संख्या FX-1/3/2024-PR दिनाँक 24 जनवरी 2025 के माध्यम से लागू की गई एकीकृत पेंशन योजना (UPS) को 01-अगस्त-2025 से विकल्प के रूप में अंगीकृत करती है।इस योजना के अंतर्गत नियुक्त समस्त शासकीय सेवकों के लेखा संधारण एवं पेंशन से संबंधित समस्त कार्यवाही संचालनालय, पेंशन एवं भविष्य निधि के नियंत्रण में होंगे। इस योजना के अंतर्गत लेखा संधारण, विनियमन एवं प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश पृथक से जारी किये जाएंगे।’






















