अंबिकापुर/सीतापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगढ़ (बखरीपारा) में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत की ओर निकले एक ग्रामीण पर जंगली हाथियों ने हमला कर दिया। दो हाथियों के झुंड ने 55 वर्षीय किसान को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल है।मृतक की पहचान मोहरलाल पिता सेराम(उम्र 55 वर्ष), निवासी लामडांड, थाना सीतापुर के रूप में हुई है। सुबह करीब 6 बजे वे खेत की ओर निकले थे, तभी झाड़ियों में छिपे दो हाथियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में मोहरलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

मैनपाट इलाके में भी हाथियों का झुंड

वहीं आपको बता दें कि आज  गुरुवार सुबह लुंड्रा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत असकला इलाके में हाथी के हमले से दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई।मैनपाट इलाके में भी हाथियों का झुंड ग्रामीणों के घरों और फसलों को नुकसान पहुँचा रहा है।

15 दिनों में 6 लोगों की जान ले चुके हैं यही हाथी

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ये वही हाथियों का झुंड है, जिसने बीते 15 दिनों के भीतर 6 लोगों की जान ले ली है। यह झुंड घासीडीह से होते हुए पेटला, ललितपुर, गुड़गुड़ाए, NH-43, काराबेल होते हुए देवगढ़ के लामडांड तक पहुंचा और वहां फूलचंद के खेत के पास इस घटना को अंजाम दिया।घटना के बाद हाथी महुआ बथान के जंगल की ओर लौट गए हैं। क्षेत्र में वन विभाग की टीम मुस्तैद है जो लोगों को सतर्क कर रही है और हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

प्रशासन ने दी त्वरित सहायता, विधायक ने जताया शोक

प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 25,000 की त्वरित सहायता राशि दी गई है। साथ ही शेष 5.75 लाख की मुआवजा राशि के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वहीं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो  जो इन दिनों कांवड़ यात्रा पर हैं और वाराणसी से गंगाजल लेकर पैदल सीतापुर लौट रहे हैं, उन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग व मृतक के परिवार से वीडियो कॉल पर संवाद किया।मृतक के परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दिया और अपनी संवेदना प्रकट की।

मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद घटना है,हमारी संवेदना परिवार जनों के साथ है,आगे उन्होंने की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिवार के लोगों से बात किया है।वही आगे उन्होंने कहा कि वन विभाग को तत्काल निर्देश दे दिए गए हैं कि इस मामले को तत्काल निराकृत करे,और परिवार जनों को मुआवजा की राशि प्रदान करे आगे उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के जंगल को नुकसान की वजह से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर आते हैं,जिससे जानमाल का नुकसान होता है,हमे हाथियों को नहीं छेड़ना है,ताकि वह लोगों पर  हमला ना करे वही उन्होंने कहा कि सतर्कता और सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!