

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटकों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 7 बजकर 31 मिनट पर अचानक जमीन कांपने लगी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के झटके करीब 4 से 5 सेकंड तक महसूस किए गए, इस दौरान घरों में रखे बर्तन खनक उठे और दरवाजे-खिड़कियां हिलने लगे।झटके महसूस होते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर खड़े हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से कोई जनहानि या संपत्ति नुकसान की सूचना नहीं है।घटना के बाद से ही यह विषय स्थानीय लोगों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कई लोग एहतियात के तौर पर देर तक खुले स्थानों पर खड़े रहे।






















