रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने बलौदाबाजार जिले के बिजली कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हें विद्युत व्यवस्था में गंभीर लापरवाही देखने को मिली।

बिजली तारों और खंभों के मेंटेनेंस की स्थिति खराब मिलने पर उन्होंने संबंधित सहायक अभियंता (AE) और कनिष्ठ अभियंता (JE) को तत्काल निलंबित करने के निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बलौदाबाजार वृत में AE-JE की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की।

इसके बाद एमडी कंवर ने बलौदाबाजार और कसडोल क्षेत्र के मैदानी इलाकों का दौरा कर विद्युत आपूर्ति की जमीनी स्थिति का जायजा लिया।

लवन उपसंभाग के कोल्हिया गांव में पुरानी बिजली लाइनों के रखरखाव में लापरवाही पाए जाने पर सहायक अभियंता उमाशंकर साहू को निलंबित करने का निर्देश ईई (रायपुर ग्रामीण) को दिया गया।

वहीं, कसडोल के मड़वा गांव में बिजली खंभों में केबल की ऊंचाई को लेकर लापरवाही मिलने पर कनिष्ठ अभियंता सूरज खटकर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

दोनों अधिकारियों को तत्काल निलंबित करते हुए क्रमशः महासमुंद और कसडोल में अटैच किया गया है।

यह कार्रवाई बिजली विभाग की कार्यप्रणाली में सख्त अनुशासन और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। इससे अन्य क्षेत्रों में भी जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!