बीजापुर।माओवादियों द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। थाना बासागुड़ा क्षेत्र में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और कोबरा-210 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित माओवादी संगठन से जुड़े 6 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 1-1 लाख रुपये के इनामी दो माओवादी भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और प्रचार सामग्री बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को थाना बासागुड़ा और कोबरा-210 की टीम ने मल्लेपल्ली के पास जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान धरमापुर जाने वाले कच्चे मार्ग के किनारे जंगल से छह संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में उनकी पहचान उईका सेयतु (DAKMS अध्यक्ष) और उईका पायकी (KAMS अध्यक्ष) के रूप में हुई है, जिन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। अन्य चार आरोपियों की पहचान कुंजाम सोमलू (DAKMS उपाध्यक्ष), पदम सन्नू (मिलिशिया सदस्य), उईका नागेश (मिलिशिया सदस्य) और उईका जमली (GRD सदस्य) के रूप में हुई है।सभी आरोपी लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। इनसे बरामद सामग्री में टीफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, जमीन खोदने के औजार तथा शहीदी सप्ताह से जुड़े पर्चे-पाम्पलेट शामिल हैं।

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!