रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल आवंटन घोटाले में जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। रायपुर केंद्रीय जेल प्रशासन ने कोर्ट में एक अहम आवेदन दाखिल किया है, जिसमें तिवारी को रायपुर से हटाकर अंबिकापुर केंद्रीय जेल में स्थानांतरित करने की मांग की गई है।

जेल प्रशासन का आरोप है कि सूर्यकांत तिवारी लगातार जेल व्यवस्था में हस्तक्षेप कर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि उनकी गतिविधियों के कारण न केवल जेल का संचालन बाधित हो रहा है, बल्कि अन्य बंदियों और जेल कर्मचारियों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

यदि कोर्ट जेल प्रशासन के इस आवेदन को मंजूरी देता है, तो आने वाले दिनों में तिवारी को रायपुर से अंबिकापुर जेल शिफ्ट किया जा सकता है। इस मामले ने एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और चर्चाओं का विषय बन गया है।

ज्ञात हो कि सूर्यकांत तिवारी राज्य की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान सामने आए करोड़ों के कोल घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल हैं, और वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!