नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मानसून का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर से लेकर मध्य और पश्चिम भारत तक, भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थितियों ने जनजीवन को पूरी तरह पटरी से उतार दिया है। खेत-खलिहान जलमग्न हो चुके हैं, सड़कों पर वाहन नहीं बल्कि नाव चलने लायक हालात हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने  एक बार फिर कई राज्यों में भारी से अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल: बादल फटा, तीन की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात बादल फटने की घटना ने जनजीवन को हिला कर रख दिया। तेज बहाव के साथ आए मलबे और पत्थरों ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मंडी से सटे इलाकों में मलबा भर जाने से यातायात बंद हो गया है। बिजली आपूर्ति बाधित है, और एनडीआरएफ राहत कार्य में जुटी हुई है।

मध्यप्रदेश: 70 साल पुराना डैम टूटा, डूबा शहर

गुना जिले के कलोरा गांव में एक पुराना डैम टूटने से जल प्रलय जैसी स्थिति बन गई। न्यू सिटी कॉलोनी में घर एक मंजिल तक जलमग्न हो गए हैं। उज्जैन में भी भारी बारिश के चलते नगर निगम की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। प्रदेश के 34 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट है।

राजस्थान: रेवा नदी उफान पर, खदानों में घुसा पानी

झालावाड़ जिले में लगातार बारिश के कारण रेवा नदी अपने उफान पर है। नदी किनारे बसे गांवों में 10 फीट तक पानी भर गया है। आसपास की पत्थर खदानों में भी पानी घुस गया, जिससे खदान संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए हुए है।

उत्तराखंड: भूस्खलन से ठप हुई केदारनाथ यात्रा

उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में मूसलधार बारिश और भूस्खलन ने केदारनाथ यात्रा को बाधित कर दिया है। सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर मलबा जमा होने से यात्रियों को रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

देशभर में मौसम विभाग का अलर्ट

राजस्थान, हिमाचल, मध्य प्रदेश और बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गुजरात में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि यह बारिश का सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है और अगले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण रहेंगे। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट मोड में रहकर राहत कार्य तेज कर दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!