बलरामपुर: शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ.एस.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें छात्रों के लिए चित्रकला, डिजिटल पोस्टर प्रदर्शनी एवं भाषण का आयोजन किया गया। संस्था के व्याख्याता डॉ. अपूर्वा कुमार दास एवं  राजेश कुमार द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाने के उद्देश्य एवं कश्मीर के कारगिल की भौगोलिक, सामरिक संरचना एवं जलवायु की परिस्थितियों से भारतीय युवाओं को अवगत कराते हुए व्याख्यान दिया गया। संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा वीडियो डाक्यूमेन्ट्री के माध्यम से कारगिल विजय के वीर शहीदों के अथक प्रयास एवं बलिदान को दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षाकर्मियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के योगदान को याद किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!