बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों की शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार माओवादी स्मारकों को ध्वस्त कर दिया। यह अभियान थाना जांगला क्षेत्र के कोटमेटा, इदेर और इंगुम के जंगलों में चलाया गया।

जानकारी के अनुसार, बीते दो दिनों से चल रहे माओवादी विरोधी अभियान में थाना जांगला, भैरमगढ़ पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 214वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने इंद्रावती नदी किनारे स्थित तीन और कोटमेटा गांव में बने एक स्मारक को नष्ट किया।सुरक्षा बलों ने इन स्मारकों के साथ माओवादियों द्वारा बनाए गए मंच और सभास्थल को भी तोड़ दिया, जो हिंसक विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में लाए जाते थे। यह कार्रवाई नक्सली विचारधारा और उसके प्रतीकों पर सीधा प्रहार मानी जा रही है। माओवादियों के विरुद्ध जिले में लगातार प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले समय में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। यह कदम क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!