

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सनवाल पुलिस द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थिया द्वारा थाना सनवाल में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, वह अपनी शादी के 15 दिन बाद मायके में रह रही थी। इसी दौरान ग्राम डूमरपान निवासी अजय सिंह गोंड, जो कि उसके मायके स्थित किराना दुकान में आता-जाता था, ने दिनांक 20 जुलाई 2025 को शाम लगभग 7:00 बजे उसे अकेले देखकर जबरन अपने मोटरसाइकिल (टीवीएस) में बैठाकर चूना पाथर जंगल ले गया, जहां पर जबरन बलात्कार किया।इसके बाद आरोपी उसे वाड्रफनगर ले जाकर एक रूम में चार दिनों तक रखकर कई बार दुष्कर्म करता रहा। साथ ही, घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर थाना सनवाल में अपराध क्रमांक 42/2025 धारा 87, 69, 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, जिसके तहत साइबर सेल की मदद से अजय सिंह गोंड, पिता फूलचंद सिंह गोंड,(23 वर्ष), निवासी डूमरपान, छाताकरम, थाना सनवाल, जिला बलरामपुर को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
सम्पूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक गजपति मिर्रे , साइबर सेल प्रभारी हिम्मत सिंह शेखावत, सहायक उपनिरीक्षक शिव कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक सुखदेव सिंह, आरक्षक कृष्णा सिंह मरकाम, अमृत सोनवानी, प्रवीण कुजूर, प्रेमलाल एवं महिला आरक्षक अस्वंती कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















