

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना राजपुर अंतर्गत चौकी बरियों पुलिस ने होटल में सो रही महिला से मारपीट, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने वाले आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।आरोपी सरगुजा जिले के थाना धौरपुर क्षेत्र का निवासी है, जिसके विरुद्ध पहले से कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक 27 जुलाई 2025 को शाम लगभग 5 बजे आरोपी अरबाज अली (30 वर्ष) निवासी बिलमा, बबौली, थाना धौरपुर, जिला सरगुजा एक महिला के होटल में आया और मोबाइल चार्ज करने की बात कहकर थोड़ी देर रुका। रात लगभग 11-12 बजे जब महिला होटल बंद कर सो रही थी, तभी आरोपी होटल में पीछे से घुस आया और महिला से जबरन बदसलूकी करने लगा।
महिला के विरोध करने पर उसने गला पकड़कर गाली-गलौच और मारपीट की, तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर पास स्थित पेट्रोल पंप की ओर भागी, जहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद की। आरोपी वहां भी पीछे-पीछे पहुंचा और गवाहों पर पत्थर से हमला करने लगा। एक व्यक्ति को टांगी से हाथ में गंभीर चोट पहुंचाई गई। ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई।
पीड़िता की शिकायत पर चौकी प्रभारी बरियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज कर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की गई तथा डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 176/2025, धारा 331, 74, 296, 351(2), 115(2), 69 भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तार आरोपी अरबाज अली एक शातिर और बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ थाना धौरपुर, जिला सरगुजा में पूर्व में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध शामिल हैं।
संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह (चौकी प्रभारी),सउनि मुन्ना राम,प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव (406),आरक्षक जगनाथ केराम (677),आरक्षक सुबोध पैंकरा (719),आरक्षक अनिल एक्का (158),आरक्षक सुरेन्द्र रवि (649) की सराहनीय भूमिका थी।





















