नई दिल्ली: मानसून सत्र के पहले सप्ताह में बार-बार व्यवधान के बाद, आज सोमवार को लोकसभा में एक बड़ी और अहम बहस होने जा रही है। इसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की जाएगी। यह बहस राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति जैसे गंभीर मुद्दों पर केंद्रित होगी और करीब 16 घंटे तक चलेगी।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक सैन्य कार्रवाई की, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। लोकसभा की दिन की कार्यसूची के मुताबिक इस विशेष चर्चा में भारत की निर्णायक, सफल और सशक्त सैन्य कार्रवाई पर सांसद अपने विचार रखेंगे।

वहीं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी है कि यह चर्चा लोकसभा में 16 घंटे (28 जुलाई) और राज्यसभा में 16 घंटे (29 जुलाई) तक चलेगी। उन्होंने कहा, “सभी मुद्दों पर एक साथ चर्चा नहीं हो सकती। विपक्ष ने कई मुद्दे उठाए हैं, जिनमें बिहार में चल रहा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कुछ अंतरराष्ट्रीय टिप्पणियां भी शामिल हैं, लेकिन हमने तय किया है कि पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा होगी। इसके बाद अन्य मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा।”

गौरतलब है कि मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से हुई थी, लेकिन अब तक सत्र कई बार बाधित हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!