

जशपुर/सीतापुर। जशपुर जिले के नारायणपुर थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक राम साय पैंकरा की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार को उनके गृह ग्राम सुर थाना सीतापुर क्षेत्र में उस समय हुआ, जब वे अपने पुराने मकान में सीपेज की परेशानी दूर करने के लिए जरूरी सामान देखने गए थे।
जानकारी के अनुसार निरीक्षक पैंकरा पुराने मकान में रोशनी की कमी के बीच आवश्यक सामग्री तलाश रहे थे। इसी दौरान उनका हाथ छत से लटक रहे खुले बिजली के तार से छू गया। करंट लगते ही वे जोर से जमीन पर गिर पड़े।घटना के समय घर में उनकी पत्नी मौजूद थीं, जो देर तक पति को न देख पुराने घर पहुँचीं। वहाँ उन्होंने देखा कि बिजली का तार उनके हाथ में चिपका हुआ है और उससे चिंगारी निकल रही है। उन्होंने तुरंत साहस दिखाते हुए झाड़ू की मदद से तार को अलग किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। निरीक्षक राम साय पैंकरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही थाना सीतापुर पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग क्रमांक 141/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।इंस्पेक्टर राम साय पैंकरा की असमय मृत्यु से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है
श्री पैंकरा एक अनुभवी एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उनका जन्म 2 जनवरी 1964 को हुआ था। उन्होंने पुलिस सेवा की शुरुआत 1 जून 1983 को मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में आरक्षक के पद से की थी। इसके बाद वे वर्ष 1995 में प्रधान आरक्षक, 2004 में एएसआई, 2009 में एसआई और वर्ष 2014 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए। वे फरवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।
अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने जशपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों जैसे फरसाबहार, बगीचा, दुलदुला और ट्रैफिक विभाग में अपनी सेवाएं दीं। उनके सरल स्वभाव, सौम्यता और व्यवहारकुशलता के लिए वे पूरे विभाग में प्रसिद्ध थे।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा है कि इंस्पेक्टर रामसाय पैंकरा का निधन होना पुलिस विभाग के लिए बहुत बड़ी क्षति है, वे बेहद सरल, सौम्य एवं व्यवहारकुशल व्यक्त्वि के धनी थे, अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारियां को तत्परतापूर्वक पूर्ण करते थे, उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।






















