अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के लहपटरा के खेखरा नाला के पास नेशनल हाईवे 130 पर एक बड़ा सड़क हादसा टलते-टलते बच गया। रविवार सुबह धान से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक का चालक और खलासी सुरक्षित बच निकले।

जानकारी के अनुसार  ट्रक लखनपुर के जय दुर्गा राइस मिल से धान लोड कर उत्तराखंड की ओर रवाना हुआ था। जब ट्रक खेखरा नाला के पास पहुंचा, तभी अचानक सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने तेजी से ट्रक को मोड़ा। इस दौरान संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क से फिसलकर सीधे खाई में जा गिरा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!