प्रिंस सोनी, लखनपुर। उदयपुर वन विभाग कार्यालय परिसर में शनिवार को तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में लखनपुर विधायक राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में संग्राहक शामिल हुए।

इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई, जहां विधायक राजेश अग्रवाल, उनके प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, देवगढ़ मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह मंबोध, युवा मोर्चा अध्यक्ष बुध मोहन सिंह, दीपक सिंघल, सावन अग्रवाल, कल्पना भदौरिया, आकाश जायसवाल, बिट्टू सिंह मरकाम, शुभम भदौरिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात विधायक राजेश अग्रवाल ने खुद तेंदूपत्ता संग्राहकों के पैरों में चरण पादुका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान संग्राहकों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उसे देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में चरण पादुका योजना प्रारंभ की गई थी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान यह योजना बंद कर दी गई थी, जिसे अब पुनः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वन मंत्री केदार कश्यप की पहल पर पुनर्जीवित किया गया है।

विधायक ने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में बड़े निर्णय लिए हैं। प्रति मानक बोरा दर को 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दिया गया है, जिससे संग्राहकों को आर्थिक राहत मिली है। साथ ही उन्होंने सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी।

इस कार्यक्रम को लेकर तेंदूपत्ता संग्राहकों में भारी उत्साह और संतोष देखने को मिला। विधायक द्वारा स्वयं पादुका पहनाने की भावनात्मक पहल ने ग्रामीणों के बीच गहरा असर डाला। अंत में सभी उपस्थित संग्राहकों ने विधायक एवं सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!