

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के नकना ग्राम पंचायत अंतर्गत जोबलापारा के जंगल में दो जंगली हाथियों के पहुंचने से इलाके में दहशत का माहौल है। हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए ग्रामीणों को रात में बाहर न निकलने की समझाइश दी है।
वन विभाग ने जानकारी दी कि ये हाथी जशपुर क्षेत्र की सीमा से होते हुए नकना पहुंचे हैं और फिलहाल जोबलापारा के जंगल में डटे हुए हैं। लगातार क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है, जो कभी बतौली तो कभी इसके आसपास के गांवों में घूमते देखे जा रहे हैं।
ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है और लोगों को सतर्क रहने, भीड़ न लगाने व सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। विभाग ने यह भी अपील की है कि हाथी दिखने की स्थिति में तुरंत नजदीकी वन अमले को सूचना दें।






















