राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने नशे के बढ़ते चलन और राजधानी में हो रहे अवैध गतिविधियों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में एक युवती होटल के कमरे में ड्रग्स का सेवन करती नजर आ रही है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती एक 500 रुपये के नोट का इस्तेमाल करते हुए एक सफेद रंग का पाउडर (संभावित तौर पर एमडीएमए या कोकीन) की लाइन बनाती है और फिर उसे चाटती है। यह पूरी घटना एक नामी होटल के कमरे में रिकॉर्ड की गई है, जो रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में स्थित बताया जा रहा है। वीडियो किसने शूट किया और किसने सोशल मीडिया पर वायरल किया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। गंज थाना पुलिस होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि करने की प्रक्रिया में लगी हुई है। साथ ही युवती की पहचान और उसके साथ मौजूद अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

यह मामला न केवल ड्रग्स की बढ़ती समस्या की ओर इशारा करता है, बल्कि राजधानी के सुरक्षित समझे जाने वाले इलाकों में भी इस तरह की गतिविधियों के होने पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है और यह देखना बाकी है कि मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!