

सूरजपुर। सूरजपुर तहसील सूरजपुर अंतर्गत ग्राम कैलाशपुर से राजापुर के बीच स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आवश्यक कार्रवाई की। गुरुवार को एसडीएम सूरजपुर के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों की उपस्थिति में मौके का निरीक्षण किया गया।

स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों ने पुलिया की स्थिति का जायजा लिया। जांच में पाया गया कि पुलिया का ढांचा अत्यधिक जर्जर हो चुका है और आवागमन के लिए असुरक्षित हो गया है। इस पर एसडीएम द्वारा तत्काल प्रभाव से मार्ग पर बैरिकेटिंग कर आवागमन पूरी तरह से बंद कराने के निर्देश दिए गए।
प्रशासन द्वारा आस-पास के ग्रामों में मुनादी कर इसकी सूचना प्रसारित कर दी गई है, जिससे लोग वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकें और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे क्षतिग्रस्त मार्ग पर आवागमन से बचें और विभाग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।





















