

सूरजपुर: घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध व व्यावसायिक उपयोग पर प्रशासन अब सख्त हो गया है। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर बुधवार को राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने प्रतापपुर क्षेत्र में स्थित होटलों में कार्रवाई कर सात घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।
जानकारी के अनुसार, जरही स्थित सागर स्वीट्स के संचालक बालगोविंद से 4 नग घरेलू एलपीजी सिलेंडर बरामद किए गए, जबकि मंगल स्वीट्स के संचालक मंगल सायसे 3 नग घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। सभी सिलेंडरों को मौके पर ही कृष्णा HP गैस एजेंसी, जरही के सुपुर्द किया गया।प्रशासन ने इस कार्रवाई को द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियम) आदेश और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अंजाम दिया है। संबंधित प्रकरणों में आगे कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इस संयुक्त कार्रवाई दल में तहसीलदार प्रतापपुर चंद्रशिला जायसवाल, नायब तहसीलदार मुकेश दास, राजस्व निरीक्षक मनोज भगत, तथा खाद्य निरीक्षक शशि जायसवाल शामिल रहे।





















