बलरामपुर।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (व्यापम) द्वारा आगामी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के जिला बलरामपुर में सफल संचालन हेतु  वैभव बैंकर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं एन.के. देवांगन, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर व निरीक्षक भापेंद्र साहू, थाना प्रभारी बलरामपुर के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार में परीक्षा ड्यूटी में संलग्न पुलिस कर्मियों को परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की चेकिंग करने संबंधी प्रशिक्षण देकर चेकिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में बारीकी से बताया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग (frisking) एवं सत्यापन किया जा सके, परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा, चूंकि यह परीक्षा प्रातः 11.00 बजे से प्रारंभ हो रहा है, अतः 10.30 बजे बंद कर दिया जावेगा, परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आए, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी, फुटवियर के रूप में चप्पल पहने, कान में किसी प्रकार का आभूषण वर्जित है, परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण , इक्लेट्रॉनिक उपकरण,मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि के जाना पूर्णतः वर्जित है, परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जायेगी।

प्रत्येक परिक्षा केंद्र में 2 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था 2.30 घंटा पूर्व हो जाए, प्रत्येक अभ्यर्थी का हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर तथा Manual pat Down (हाथों से तलाशी ) फ्रिस्किंग (frisking) किया जावे, महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग (frisking) महिला पुलिस कर्मी से किया जावे, फ्रिस्किंग इस हेतु तैयार अस्थायी कक्ष में करे, परीक्षा प्रारंभ होने उपरांत पुरुष एवं महिला पुलिस  कर्मी द्वारा परीक्षा केंद्र के परिसर का निरीक्षण बारी -बारी के करना सुनिश्चित किया जावे आदि निर्देश दिए गए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!