रायपुर – भारतीय जनता पार्टी ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लिए अपनी नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है,जिसमें कुल 16 कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। यह घोषणा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा द्वारा की गई है,जिसे प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव,प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, और जिला अध्यक्ष लालजी यादव की सहमति प्राप्त है। नई कार्यकारिणी में शामिल प्रमुख पदाधिकारी जिला अध्यक्ष लालजी यादव,2 महामंत्री,6 जिला उपाध्यक्ष,6 जिला मंत्री इसके अलावा संगठन में अन्य कई नेताओं को भी अवसर प्रदान किया गया है, जिससे पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की दिशा में कदम माना जा रहा है। यह गठन आगामी चुनावों और संगठनात्मक मजबूती के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!