

लखनपुर( प्रिंस सोनी): सावन मास के पवित्र अवसर पर आज लखनपुर क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला। रेणुका नदी तट पर स्थित महेशपुर धाम से हजारों की संख्या में कांवरियों ने बोल बम के जयघोष के साथ जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए लखनपुर शंभू शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।
इस कांवड़ यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के श्रद्धालु शामिल रहे। महिला और पुरुष कांवरिए भगवा वस्त्रों में सजे, कांधे पर कांवर लिए भक्ति भाव से गाते-बजाते हुए पैदल यात्रा पर निकले। पूरा मार्ग “बोल बम”, “हर हर महादेव” के नारों से गुंजायमान रहा।
कांवड़ यात्रा के दौरान युवा कांवरिया युवा मंच द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही कांवरियों की सुविधा के लिए मार्ग में जगह-जगह जलपान और विश्राम की व्यवस्था की गई थी।






















