सूरजपुर: कलेक्टर  एस. जयवर्धन के निर्देश पर रासायनिक खाद की काला बाजारी और अनियमित आपूर्ति की रोकथाम हेतु प्रशासनिक स्तर पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज रामानुज नगर तहसील अंतर्गत कौशलपुर स्थित मेसर्स मोनू कृषि सेवा केंद्र के संचालक ब्रिज बिहारी साहू के गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया।

तहसीलदार रामानुज नगर, एसएडीओ और हल्का पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा की गई जांच के दौरान गोदाम में करीब 1442 बोरी इफको सहित अन्य रासायनिक खाद का भंडारण पाया गया। जांच में यह भी सामने आया कि संचालक द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया है।

प्रशासन की जांच में स्टॉक पंजी का संधारण नहीं होना, खाद की बिक्री में अनियमितता तथा शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के विरुद्ध कार्य करना पाया गया। इन आधारों पर गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्रवाई की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!