

राजपुर। बलरामपुर जिले के थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेवारी में गाय के बछिया की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि ग्राम सेवारी निवासी खोड़ेया कोरवा(50 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पुत्र, दो भतीजे एवं मामा ने मिलकर घर की गाय की बछिया के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर चारों आरोपियों के विरुद्ध कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4 एवं 10 तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी 1. झुनवा कोरवा पिता लोएरा कोरवा(40 वर्ष) 2. कहरु कोरवा पिता जगना कोरवा(52 वर्ष) 3.बिशुन कोरवा पिता सैगू कोरवा(30 वर्ष) 4. माघो कोरवा पिता खोड़ेया कोरवा (22 वर्ष) सभी ग्राम सेवारी निवासी को ग्राम सेवरी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।





















