सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना अंतर्गत पोड़ी मोड़ में मंगलवार को एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में टैंकर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और सड़क किनारे मौजूद दुकानदार बाल-बाल बच गए।

टैंकर के पलटते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, जान की परवाह किए बिना बड़ी संख्या में ग्रामीण डीजल लूटने के लिए घटनास्थल पर उमड़ पड़े। कई लोगों ने डिब्बे, बोतल और कनस्तरों में डीजल भरना शुरू कर दिया। हादसे के बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश देखा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!