नितीश कुमार रेड्डी चोटिल, टेस्ट सीरीज से बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट के चलते अब सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। रविवार, 20 जुलाई 2025 को जिम ट्रेनिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी, जिसके बाद स्कैन में उनके लिगामेंट में खिंचाव की पुष्टि हुई।

22 वर्षीय आंध्र प्रदेश के इस खिलाड़ी की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान मानी जा रही है। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था—जहां उन्होंने 43 रन (30 और 13) बनाए और तीन विकेट (2 और 1) भी चटकाए। मुश्किल हालात में उनका ऑलराउंड योगदान टीम के लिए संबल बना था।

नितीश कुमार रेड्डी की चोट भारतीय टीम के लिए मुश्किलें और बढ़ा रही है। पहले ही आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं ऋषभ पंत की फिटनेस पर भी संदेह बना हुआ है। इन चोटों की वजह से इंग्लैंड में 18 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना और चुनौतीपूर्ण हो गया है।

ऐसे में संभावना है कि नितीश की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। भले ही लीड्स टेस्ट में उन्हें सफलता नहीं मिली थी, लेकिन 12 टेस्ट में 33 विकेट और उपयोगी बल्लेबाजी के चलते वे टीम को संतुलन दे सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!