

प्रिंस सोनी
लखनपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र के दूसरे दिन स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर ।अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश अग्रवाल ने 15 जुलाई दिन मंगलवार को विधानसभा मानसून सत्र के दौरान अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर ध्यान आकर्षण कराया है। जिसमें अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में कितने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है और कितने स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। क्या सरकार के पास ऐसे किसी डेटा संकलन किया गया है जिसमें यह दर्शाया गया हो कि एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को उपचार में देरी हुई या मृत्यु हुई हो यदि हां तो ऐसे मामलों की संख्या क्या है। क्या सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि जिन एंबुलेशन की स्थिति जर्जर और कंडम है उन्हें समय रहते बदल जाए क्या इसके लिए कोई नीति या समय सीमा तय की गई है। क्या संजीवनी 108 और महतारी एक्सप्रेस 102 जैसी सेवाओं की मॉनिटरिंग के लिए कोई स्थानीय स्तर पर निरीक्षण तंत्र मजबूत है। क्योंकि कई बार यह सेवाएं समय पर नहीं पहुंचती है जिसकी शिकायत आम है 108 के अलावा दूरस्थ अंचलों के लिए कोई योजना हो तो जानकारी दें।
क्षेत्र बहुत ज्यादा पहाड़ी दुर्गम ट्राइबल क्षेत्र है नेटवर्क प्रॉब्लम होता है एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने से कई बार जनहानि हो जाती है जैसे विभिन्न मुद्दों को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षण कराया है । जिस पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधायक राजेश अग्रवाल को आश्वासन देते हुए कहा कि अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र सहित समुचित छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का 3 माह के अंदर निराकरण किया जाएगा ।






















