

बलरामपुर। बलरामपुर जिले और आसपास के इलाकों से ट्रैक्टर किराए पर लेकर धोखाधड़ी कर उन्हें अन्य जिलों में बेचने वाले आरोपी को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर एक ट्रैक्टर जब्त किया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि राजपुर के ग्राम शिवपुर निवासी ओमकार सिंह नेताम ग्रामीणों से ट्रैक्टर खेत जोतने के बहाने किराए पर लेता था और उन्हें वापस करने का झांसा देकर ट्रैक्टरों को उत्तरप्रदेश, गौरेला-पेंड्रा और अंबिकापुर जैसे स्थानों में बेच देता था।आरोपी ने अब तक कुल 9 ट्रैक्टरों की बिक्री की है। इन ट्रैक्टरों की बिक्री से मिली राशि को उसने देश के बड़े शहरों में घूमने और मौज-मस्ती में खर्च कर दिया।
पुलिस ने आरोपी ओमकार सिंह नेताम पिता पुरन सिंह नेताम निवासी शिवपुर राजपुर (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके निवास शिवपुर से एक ट्रैक्टर जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य बिके हुए ट्रैक्टरों की भी जल्द ही जब्ती की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।






















