अंबिकापुर। सरगुजा जिले के थाना कमलेश्वरपुर क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर में अपनी पत्नी और बेटी की टांगी से वार कर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जब्त की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के अनुसार, नर्मदापुर निवासी राधा बाई खोखसा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई सुशील खोखसा हमेशा अपनी पत्नी संझयी बाई पर चरित्र को लेकर शंका करता था और आए दिन मारपीट करता था। 10 जून की शाम को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। 11 जून की सुबह करीब 7 बजे आरोपी सुशील अपनी पत्नी और बेटी को घर के अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया। स्थिति संदिग्ध प्रतीत होने पर राधा बाई ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस व ग्रामीणों ने जब घर की छत की खपरा हटाकर देखा, तो सुशील अंदर बैठा था और उसकी पत्नी एवं बेटी खून से लथपथ मृत पड़ी थीं।

थाना कमलेश्वरपुर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 48/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी सुशील खोखसा (उम्र 35 वर्ष), निवासी नर्मदापारा मांझापारा ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवल दुबे, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश भगत, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीत सुषमा तिग्गा, आरक्षक अर्जुन पैकरा, जेवियर बरवा, परवेज फिरदौशी एवं रामु मिंज की विशेष भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!