
जशपुर। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी के फरार आरोपी वाहन मालिक को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया आरोपी इनोवा कार का मालिक है, जिसका उपयोग वर्ष 2024 में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के लिए किया गया था।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2024 में वाहन क्रमांक UP 80A 4444 से कुल 23 किलो 200 ग्राम गांजा की तस्करी की जा रही थी। इस वाहन को 13 मार्च 2024 को चौकी कोल्हेनझरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर पकड़ा था। वाहन से गांजा बरामद करते हुए दो आरोपियों—राकेश बोखरा (36) व उसकी पत्नी प्रतिमा बोखरा (33), दोनों निवासी सुंदरगढ़ (उड़ीसा) को गिरफ्तार किया गया था। दोनों के पास मादक पदार्थ परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने इनोवा कार को भी जब्त कर लिया था, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹2.30 लाख आंकी गई थी।
जांच के दौरान पता चला कि उक्त वाहन का मालिक राकेश पटेल (45 वर्ष), निवासी ग्राम चंदेह, थाना मनगवां, जिला रीवा (म.प्र.) है। घटना के बाद से ही वह फरार था। पुलिस की तकनीकी टीम ने उसे सर्विलांस में रखा हुआ था।हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राकेश पटेल भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र में एक वाहन कंपनी में नाम बदलकर ड्राइवरी का काम कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने भोपाल पहुंचकर आरोपी को वाल्वो-आयशर ऑटो पार्ट्स कंपनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्रवाई में DSP भावेश समरथ, उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक मुकेश भगत, आरक्षक अशोक भगत, अनूप भगत व सोन साय की सराहनीय भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि “नशे के सौदागरों के खिलाफ ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”