अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ 2-6/दो-गृह/रापुसे/2025 के तहत दिनांक 14 मई 2025 को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षक कुमारी चंद्राकर को उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है।

पदोन्नति के उपरांत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा  राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में एसएसपी कार्यालय में कुमारी चंद्राकर की पाइपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पदोन्नति की शुभकामनाएं दी गईं तथा भविष्य में विभागीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की आशा व्यक्त की गई।

समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, मुख्य लिपिक निरीक्षक (एम) अजय गुहा, उप निरीक्षक (एम) अभय सिंह सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!