बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में संचालित  एक छड़-सीमेंट की दुकान में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की, राजस्व टीम ने दुकान से 93 बोरी हायर कंपनी की हाइब्रिड धान, 255 जुट की बोरी में सिंपल धान, धान की पन्नी, तौलने व पैकिंग करने की मशीन ज़ब्त किया।

कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश पर एसडीएम राजू जेम्स कुजूर व तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा व पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात्रि करीब 8 बजे राजपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 5 में संचालित छड़- सीमेंट की दुकान राजकुमार अग्रवाल की दुकान और गोदाम में छापेमारी की दुकान संचालक ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। राजस्व विभाग ने दुकान को सील बंद कर पुलिस की तैनाती लगाई। दूसरे दिन आज सुबह 7 बजे  राजस्व व पुलिस की संयुक्त पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया। मौके पर 93 बोरी हायर कंपनी की हाइब्रिड धान, 255 जुट की बोरी में सिंपल धान, धान की पन्नी, तौलने व पैकिंग करने की मशीन ज़ब्त कर दुकान संचालक को सुपुर्द किया। वही दुकान संचालक को दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, ज़ब्त धान को जांच के लिए भेजा जा रहा है।

आपको बता दें बलरामपुर जिले सहित राजपुर के दुकानों में डुप्लीकेट खाद- बीज  पैकिंग कर किसानों को लूटा जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों को भी है। प्रत्येक दुकानों से प्रतिमाह 5 से 10 हज़ार रुपए लेकर बेचने का खुला छूट दिया गया है।

कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि छड़-सीमेंट की दुकान में हाइब्रिड धान पैकिंग की जा रही है, मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। ग़लत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!