कोरबा। कोरबा के रिसदी स्थित श्वेता नर्सिंग होम में गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, फिर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे दूसरे निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, गोढ़ी निवासी 24 वर्षीय अंजलि सिंह (मृतिका) के पति रणजीत सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने श्वेता नर्सिंग होम के डॉक्टर मानियारो कुजूर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

रणजीत के अनुसार, प्रसव सुरक्षित हुआ था, लेकिन बाद में पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर उचित देखभाल नहीं की गई। अंजलि का एक छोटा बच्चा पहले से है। नवजात शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग अस्पताल की कथित लापरवाही की जांच करेगा। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने को कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!