अंबिकापुर। निवेशकों को रकम दुगनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले शुभ साईं डीकोन इंडिया लिमिटेड  चिटफंड घोटाले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना गांधीनगर पुलिस ने बिलासपुर निवासी जमुना चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। इस घोटाले में अब तक चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

वर्ष 2014 से सक्रिय था फर्जी चिटफंड कार्यालय

शिकायतकर्ता सियाराम एक्का ने 2019 में थाना गांधीनगर में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि शुभ साईं डीकोन इंडिया लिमिटेड ने अंबिकापुर के मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित किराए के कार्यालय में कंपनी खोलकर निवेशकों से रकम दुगनी करने का झांसा देकर पैसा जमा करवाया। शिकायतकर्ता स्वयं भी एजेंट बना और 13,000 रुपये के साथ कई अन्य लोगों का भी निवेश करवाया।लेकिन जून 2015 में जब वह पैसा जमा करने पहुंचा तो कार्यालय बंद मिला और सभी संचालक फरार हो चुके थे।

चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार, अब पांचवीं गिरफ्तारी

पुलिस ने मामले में पूर्व में ओमप्रकाश घीवर, धीरेन्द्र देवांगन, पूर्णेन्द देवांगन और सीमा देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। पूछताछ में सामने आया कि इन सभी ने मिलकर योजना बनाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की।अब पुलिस ने आरोपिया जमुना चौहान पति सुरेश सिंह चौहान उम्र 34 वर्ष, निवासी पौसरा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने आरोप स्वीकार किया, जिसके आधार पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।थाना गांधीनगर पुलिस मामले में अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही है। जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

इस कार्यवाही में  थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कुमार पांडेय, प्रधान आरक्षक मुकेश गुप्ता, महिला आरक्षक प्रिया रानी, आरक्षक बृजेश राय और जितेंद्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!