
जशपुर। जशपुर जिले के थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह में एक पूर्व बीडीसी सदस्य पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और हमले में प्रयुक्त रॉड भी जब्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग साढ़े छह बजे ग्राम केराडीह में आरोपी सामवेल टोप्पो (23 वर्ष), निवासी बरटोली केराडीह, फल विक्रेता से लेन-देन को लेकर विवाद कर रहा था। उसी दौरान पास में ही अपनी हार्डवेयर दुकान चला रहे प्रदीप कुमार गुप्ता (पूर्व बीडीसी सदस्य) ने बीच-बचाव का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ में रखी लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया।गंभीर रूप से घायल प्रदीप गुप्ता को तत्काल इलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल ले जाया गया। प्रकरण की सूचना मिलते ही थाना नारायणपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 351(2) व 109(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी सामवेल टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मुंबई भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद की गई है।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आरएस पैंकरा, एएसआई राजकुमार कश्यप, आरक्षक हरिराम यादव, सुरेश एक्का व नगर सैनिक बीरेंद्र भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।