
जशपुर: दो विवाहित महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणियाँ करने और वीडियो वायरल करने के मामले में जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। यह मामला थाना बगीचा क्षेत्र का है, जहाँ पीड़ित महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार अनुसार आरोपियों ने न केवल आपस में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातचीत की, बल्कि उसका वीडियो बनाकर गांव के अन्य लोगों के बीच शेयर किया जिससे महिलाओं की सामाजिक छवि को ठेस पहुंची। इस घटना के बाद महिलाएं मानसिक रूप से परेशान थीं और उन्होंने 26 मई को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को अवगत कराया गया। उनके निर्देशन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याया संहिता (BNS) की धारा 79, 75(1)(4) एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस ने प्रारंभ में राजेश यादव (25) और बबलू यादव (19) को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने यह वीडियो सुधीर यादव (19), प्रवीण यादव (21) और रामचंद्र यादव (35) को भी भेजा था, जिन्होंने आगे इसे और लोगों तक पहुंचाया। इसके आधार पर तीनों अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से वीडियो बनाने व प्रसारित करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए।सभी पांच आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संत लाल आयाम, एएसआई नरेश सिंह, बैजन्ती किंडो, आरक्षक मुकेश पांडे व उमेश भारद्वाज की सराहनीय भूमिका रही।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, दो महिलाओं के विरुद्ध अश्लील बाते बोलकर वीडियो वायरल करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,। महिलाओं से संबंधित अपराध में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।